टॉप न्यूज़ MP में आज से पांच दिन बंद रहेगा समग्र पोर्टल, नहीं बनेंगे ये सरकारी दस्तावेज, जानें कारण By Krishna - October 3, 2025 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp राजधानी में समग्र आईडी पोर्टल बीते दो दिन से आवेदकों की मुसीबत बढ़ा रहा है। ऐसे में अब यह पोर्टल शुक्रवार से पांच दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा, जिससे किसी भी तरह के शासकीय दस्तावेज नहीं बन सकेंगे।