टॉप न्यूज़ MP में जमीन विवाद ने ली परिवार के दो लोगों की जान, पिता और भांजे की मौत By Krishna - November 13, 2025 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कचनार थाना क्षेत्र के ग्राम करैया बन्हेट में बुधवार शाम हुए भूमि विवाद में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक को भोपाल रेफर किया गया है। घटना के बाद से गांव में गमगीन माहौल है।