Chhindwara Cough Syrup Death: जहरीला कफ सीरप पीने से सोमवार देर रात से मंगलवार के बीच मध्य प्रदेश के तीन और बच्चों की मौत हो गई। सोमवार रात तामिया ब्लॉक के भरियाढना की रहने वाली ढाई साल की मासूम धानी डेहरिया की मौत के बाद मंगलवार को छिंदवाड़ा के दो वर्षीय जायुषा यदुवंशी और तीन वर्षीय वेदांत पवार ने दम तोड़ दिया।
