तिलवारा मार्ग पर बरगी हिल्स के एक दुर्गा पंडाल में सजावट के लिए लगाए गए लोहे के पाइप से करंट फैल गया। जिसकी चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई। घटना बुधवार की रात को हुई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) कॉलोनी के पास सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति का पंडाल नाया गया है।
