मप्र से कुंभ स्नान के लिए निकला 12 वर्षीय बच्चा 20 दिन बाद बक्सर में मिला। वह नुआंव गांव के पास भटकते हुए मिला, जहां ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे बरामद किया। बच्चे का नाम मोहित पटेल है, जो सीहोर में मामा के पास रहता था। उसकी हालत ठीक नहीं थी और वह भूखा-प्यासा था।