जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर सीलादेही हाईवे पर 8-9 अक्टूबर की रात चैकिंग के दौरान कार वाहन में मिले हवाला के 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपये का बड़ा हिस्सा हड़पने के प्रयास के मामले में लखनवाड़ा थाना पुलिस ने एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम समेत 11 पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।