टॉप न्यूज़ MP Cyber Commando: मध्य प्रदेश में तैनात होंगे 6 साइबर कमांडो, हैकिंग और वायरस के हमलों को रोकेंगे By Krishna - March 26, 2025 0 27 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मध्य प्रदेश में जल्द ही 6 साइबर कमांडो तैनात होंगे, जो हैकिंग और वायरस के हमलों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ये कमांडो साइबर हमलों से निपटने, साइबर जालसाजों के नेटवर्क का राजफाश करने और साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने में काम करेंगे।