मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच में मुख्य न्यायाधीश व न्यायमूर्ति ने कई मामलों की सुनवाई की साथ ही फैसला सुनाया। बालाघाट निवासी की नौकरी वापस लेने समेत एएनएम के पद पर नियुक्ति दिए जाने का आदेश पारित किया है। कलेक्टर डिंडौरी के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी जिसके जरिए अनावेदक बखत लाल बरमैया को जलाशय में मछली पालन करने की अनुमति दी गई थी।