MP News: मुरैना में रपटा पार करते ट्रैक्टर के साथ तीन बहे, एक को बचाया

0
69

खेड़ाकला गांव के पास झुण्डपुरा के रास्ते पर बरसाती नदी है। पानी बरसने की वजह से नदी उफान पर थी और रपटे के ऊपर से पांच से छह फीट पानी तेजी से बह रहा है। इसी रपटे से एक ट्रैक्टर पर बैठकर तीन लोग नदी पार कर रहे थे। रपटे के ऊपर तेज बहाव में ट्रेक्टर बहने लगा और ट्रैक्टर के साथ तीनों लोग बहने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here