पूछताछ में विकास ने बताया कि उसने योजनाबद्ध तरीके से 4318.7 ग्राम वजन की वैसे ही दिखने वाली नकली ज्वैलरी बेंटेक्स की आगरा से खरीदकर आठ डिब्बों में रखकर, सुरक्षा मानक स्टीकर लगा दिये। शाखा का इंटरनेट का तार काट दिया ताकि सीसीटीव्ही फुटेज में न आये और डिब्बों को तिजोरी में से असली डिब्बों को निकालकर उनकी जगह नकली जेवर के डिब्बे रख दिये थे।