MP News: ग्राहकों के 5.5 करोड़ के सोने के जेवर चुराकर भागा मणप्पुरम का सहायक प्रबंधक पिता सहित गिरफ्तार

0
3

पूछताछ में विकास ने बताया कि उसने योजनाबद्ध तरीके से 4318.7 ग्राम वजन की वैसे ही दिखने वाली नकली ज्वैलरी बेंटेक्स की आगरा से खरीदकर आठ डिब्बों में रखकर, सुरक्षा मानक स्टीकर लगा दिये। शाखा का इंटरनेट का तार काट दिया ताकि सीसीटीव्ही फुटेज में न आये और डिब्बों को तिजोरी में से असली डिब्बों को निकालकर उनकी जगह नकली जेवर के डिब्बे रख दिये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here