उल्लेखनीय है कि शहर में वैध और अवैध रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं। कई बार तो सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालक डर जाते हैं। ये ट्रैक्टर पुलिस थानों के सामने से भी गुजरते हैं, लेकिन कभी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती।