टॉप न्यूज़ MP News: सोने की परत चढ़ा कर लिया 21 लाख का Gold Loan, सुनार और 4 व्यापारियों पर केस By Krishna - September 26, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp संयोगितागंज पुलिस ने नकली आभूषण गिरवी रख लाखों रुपये का ऋण लेने और शुद्धता परखने वाले सुनारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। टीआई केपी यादव के अनुसार उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधि दिनेश कुमार कैलाशचंद्र सेन द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है।