मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अभी कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार-सोमवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर का प्रभाव रह सकता है। ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों में कोहरा छा सकता है। आने वाले दिनों में भी मौसम का हाल ऐसा ही रहने की संभावना है।
