टॉप न्यूज़ MPPSC Exam Date 2025: राज्य सेवा परीक्षा 2025 घोषित, 16 फरवरी को होंगे पेपर By - October 28, 2024 0 335 FacebookTwitterPinterestWhatsApp एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 घोषित कर दी है। ये प्रदेशभर के जिलों में आयोजित करवाई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना पिछली परीक्षा के सामान रखी है। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया नवंबर दूसरे सप्ताह से शुरू होगी।