टॉप न्यूज़ Mumbai Bus Accident: मरने वालों की संख्या 6 हुई, पहली बार बस चला रहा था ड्राइवर, ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर By - December 10, 2024 0 135 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मुंबई के कुर्ला में तेज रफ्तार बेस्ट बस ने ने 30 लोगों को कुचल दिया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। 23 लोग गंभीर घायल हैं, जिनका इलाज सायन और कुर्ला भाभा में चल रहा है।