इंदौर और प्रदेश के अन्य इलाकों में वायरल बुखार के साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर इन्हें नारियल पानी पीने की सलाह दे रहे हैं। इधर बाजार में 40 से 50 रुपये में मिलने वाला नारियल पानी का रेट 80 से 100 रुपये पहुंच गया है। हालांकि डॉक्टर ने इसके विकल्प के रूप में ओआरएस सहित अन्य तरल पेय को बताया है।