आज टॉप स्टोरी में बात नेशनल डिफेंस एकेडमी की 149वें कोर्स की पासिंग आउट परेड की। करेंट अफेयर्स में ऑस्कर विनर ब्रिटिश स्क्रीन राइटर टॉम स्टॉपर्ड के निधन समेत 4 खबरें। टॉप जॉब्स में बात गुजरात PSC में 425 भर्ती समेत अन्य नौकरियां। टॉप स्टोरी 1. नेशनल डिफेंस एकेडमी की 149वें कोर्स की पासिंग आउट परेड हुई 30 नवंबर को पुणे में ये परेड हुई। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के.त्रिपाठी इसमें मुख्य अतिथि रहे। NDA पास आउट 328 कैडेट्स वायुसेना और नौसेना में नियुक्त होंगे।। इस परेड की कमान कैडेट सिद्धार्थ सिंह ने संभाली। कैडेट सिद्धि जैन पासिंग आउट परेड में प्रेसिडेंट मेडल (ब्रांज) पाने वाली पहली फीमेल कैडेट बनीं।
2.छत्तीसगढ़ में क्लास 2 के स्टूडेंट को टीचर ने मारा, वीडियो वायरल ये घटना बलरामपुर के प्राइमरी स्कूल की है। दरअसल गिनती गिनने में गलती करने पर टीचर ने बच्चे को लगातार थप्पड़ मारे, जिससे बच्चे की आंख में खून उतर आया और चेहरा सूज गया। बच्चे ने घर पहुंचकर पेरेंट्स को बताया, जिसके बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। पेरेंट्स का आरोप है कि टीचर शराब पीकर स्कूल आता है। शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है।
3. UP बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड 2026 के लिए सेंटर लिस्ट जारी की 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड 2026 के लिए सेंटर लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 7,448 केंद्र शामिल किये गए हैं। जिसमें सरकारी, प्राइवेट सेंटर बनाए गए हैं। सेंटर को लेकर किसी भी तरह का ऑबजेक्शन होने पर स्टूडेंट्स 4 दिसंबर तक पोर्टल पर ऑबजेक्शन रजिस्टर कर सकते हैं। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… करेंट अफेयर्स 1. थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी दो दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे 2. विराट कोहली एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बने 3. ऑस्कर विनर टॉम स्टॉपर्ड का निधन हुआ
टॉप जॉब्स 1. गुजरात में वेटरनरी ऑफिसर की भर्ती गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने वेटरनरी ऑफिसर और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सहित अन्य 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. CBI में फैकल्टी के आवेदन शुरू सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने अपने रीजनल ऑफिस होशंगाबाद और बैतूल के लिए फैकल्टी की भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यह भर्ती सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सामाजिक उत्थान आवाम प्रशिक्षण संस्थान (CBI-SUAPS) के लिए निकाली गई है। इसका कॉन्ट्रैक्ट पीरियड एक साल का होगा। 3. गुजरात पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी गुजरात पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने गुजरात पुलिस पीएसआई एंड कॉन्स्टेबल एग्जाम 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 3 दिसंबर को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन लिंक
