हम सभी की डेट ऑफ बर्थ कई मायनों में बेहद खास होती है। वहीं डेट ऑफ बर्थ के कुछ नंबर बहुत खास होते हैं। 1 से लेकर 9 तक के नंबरों में अगर तीन लकी नंबर आपकी डेट ऑफ बर्थ में आते हैं, तो यह समझना चाहिए कि यह आपको लाभ जरूर दिलाएंगे। इन नंबरों से पता लगता है कि आपकी जिंदगी में बहुत अच्छे योग आने वाले हैं। आपके किसी भी एरिया में राजयोग हो सकता है। यह लकी नंबर आपकी पर्सनालिटी, रिलेशनशिप और नौकरी आदि में लाभ दे सकता है।
Numerology Tips: डेट ऑफ बर्थ के ये नंबर दिला सकते हैं राजयोग, किसी चीज की नहीं होगी कमी
लकी नंबर
बता दें कि यह नंबर 456 और 852 है। बता दें कि मूलांक 456 होना एक संकेत है कि आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। डेट ऑफ बर्थ में यह नंबर होने का मतलब है कि आप जिस भी क्षेत्र में मेहनत करेंगे, आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप एक अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। जब 456 एक साथ आते हैं, तो यह नंबर आपकी तरक्की की तरफ इशारा करते हैं।
ऐसे समझिए इन नंबर्स को
नंबर 4
अंक ज्योतिष में नंबर 4 का मतलब संरचना, ऑर्गनाइजेशन, अनुशासन और सुरक्षा जैसी क्वालिटी का होना है। इन नंबर के लोग अपनी जिंदगी में ठोस नींव बनाते हैं।
नंबर 5
नंबर 5 जिंदगी में आगे बढ़ने और बदलाव की तरफ संकेत करता है। यह नंबर नए अनुभवों को अपनाने, जीवन में आगे बढ़ने, मल्टीटैलेंटेड बनने और पर्सनालिटी डेवलपमेंट सिखाता है।
नंबर 6
यह नंबर जिम्मेदार, परिवार, देखभाल और पोषण की एनर्जी वाला नंबर है। यह नंबर जातक को पर्सनल लाइफ में बैलेंस करना सिखाता है।
आपको बता दें कि सबसे पहले आपको अपने मूलांक के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मूलांक के बारे में बर्थ डेट के बारे में पता होना चाहिए। यदि किसी जातक का जन्म 21 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 3 है। वहीं अगर आपका जन्म 25 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 7 है। इस तरह से आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं।