आईआईटी इंदौर के छात्र रोहित सिंह कैथवाथ ने ऑनलाइन बेटिंग गेम के कारण आत्महत्या कर ली। वाट्सएप स्टेटस में इसे “नशे की तरह” बताया। दोस्तों ने उसे फांसी पर लटका पाया। पुलिस ने मोबाइल जांच और लेन-देन की संभावना की जांच शुरू की है। वह पढ़ाई में अच्छा था लेकिन गेम्स में उलझा रहता था।