खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने के मामले सामने आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त नियम बनाया है। देश में संभवत: यह पहला मामला है, जहां खुले बोरवेल के केस सामने आने पर सख्त जा प्रावधान किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुताबिक, जिन ट्यूबवेल या बोरवेल में पानी नहीं है, उन्हें तत्काल बंद करना होगा।