मूल रूप से इंदौर के विवेक छापरवाल पत्नी और दो बेटों के साथ शारजाह में रह रहे थे। बीते दिनों परिवार अपने दोस्त से मिलने अबू धाबी गया था, जहां स्विमिंग पूल में डूबने से बड़े बेटे 6 साल के अयान्वित की मौत हो गई। परिवार ने वहीं अंगदान करने का फैसला लिया।