PAK-आर्मी चीफ ने सैनिकों को आतंकियों के जनाजे में भेजा:जैश कमांडर बोला- जवानों ने वर्दी में अंतिम सलामी दी; ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे

0
9

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने सैन्य अधिकारियों को ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल होने का आदेश दिया था। भारत के एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। ये खुलासा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने किया। कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कश्मीरी बोल रहा है, ‘जनरल हेडक्वार्टर ने शहीदों को सम्मानित करने और अंतिम सलामी देने का आदेश दिया है। कोर कमांडरों को जनाजा के साथ चलने और वर्दी में उसकी सुरक्षा करने को कहा गया।’ कुछ महीने पहले पाकिस्तानी सेना के जवानों की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी। इसमें सैनिक एक मारे गए आतंकी के अंतिम संस्कार में शामिल दिखाई दिए थे। इसके बाद ही पाकिस्तानी सेना के आतंकियों का साथ देने की अटकलें लगाई जा रही थी। आतंकी कैंपों और पाकिस्तान सेना का गठजोड़ मसूद इलियास कश्मीरी ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और बहावलपुर के आतंकी कैंपों के बीच के संबंधों को छिपाने की पूरी कोशिश की। यह बयान उस समय आया है, जब पाकिस्तान बार-बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह दावा करता रहा है कि उसके देश में कोई आतंकी कैंप नहीं चल रहे हैं। पाकिस्तान सरकार और सेना ने हमेशा बहावलपुर में जैश के कैंपों के होने से इनकार किया है। हालांकि, कश्मीरी के इस बयान ने पाकिस्तान सेना के दावों पर सवाल खड़ा कर दिया है। साथ ही यह पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों के गठजोड़ को दिखाता है। आतंकी कसूरी ने पीएम मोदी को अंजाम भुगतने की धमकी दी वहीं, बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के उप-प्रमुख सैफुल्लाह कसूरी ने टेलीग्राम पर वीडियो जारी कर भारत और पीएम मोदी को अंजाम भुगतने की धमकी दी। सैफुल्लाह 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड में से एक है। वीडियो में, कसूरी ने चेतावनी दी कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय बांधों, नदियों और इलाकों पर कब्जा करने की कोशिशें की जाएंगी। कसूरी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान सरकार और सेना आतंकवादी संगठन को मुरीदके में अपना मुख्यालय फिर से बनाने के लिए धन मुहैया करा रही है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह कर दिया गया था। आतंकी बोला- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे कसूरी ने जनता से समर्थन मांगते हुए कहा , ‘हम कठिन समय से गुजर रहे हैं, लेकिन हमारा मनोबल ऊंचा है। हम अपने लोगों के लिए रेशम की तरह कोमल हैं, लेकिन अपने दुश्मनों के लिए कल्पना से परे हैं, हमारे दुश्मनों को यह नहीं सोचना चाहिए कि हम अपनी इच्छाशक्ति खो देंगे या इन घावों के बारे में चुप रहेंगे, हम आक्रामक तरीके से जवाब देंगे।’ कसूरी ने आगे कहा, ‘भारत जो भी कदम उठा रहे हैं, आपको उसकी कीमत चुकानी होगी। आज आप जो कुछ भी कर रहे हैं, उसका बदला लिया जाएगा और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। हम अपने प्राणों की आहुति देंगे और अपनी प्यारी मातृभूमि के कण-कण, इंच-इंच की रक्षा करेंगे।’ भारत ने 9 आतंकी ठिकानों तबाह किए थे 7 मई, 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य हमले किए थे। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में सवाई नाला, सरजाल, मुरिदके, कोटली, कोटली गुलपुर, मेहमूना जोया, भिंबर और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें से मुरिदके, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय भी था। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद भारतीय सेना ने उन पाकिस्तानी सेना और पंजाब प्रांत के पुलिस अधिकारियों के नाम सार्वजनिक किए, जो मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। जैश के चीफ मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए थे एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल है। मलिक मुरीदके स्थित मरकज तैयबा पर हुई एयर स्ट्राइक में मारा गया। हाफिज अब्दुल मलिक संगठन का अहम चेहरा माना जाता था और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था। BBC उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने कहा है कि सुभान अल्लाह मस्जिद पर हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं। मरने वालों में मसूद अजहर की बहन का पति भी शामिल है। —————— ये खबर भी पढ़ें… जैश ने माना-ऑपरेशन सिंदूर में मसूद का परिवार मारा गया: हथियारबंद आतंकियों की रैली में कमांडर बोला- शरीर का कीमा बन गया था​​​ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पहली बार माना है कि उसके सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमले में मारे गए। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here