टॉप न्यूज़ Panna Diamond: पन्ना में हीरे ने चमकाई भाई-बहन की किश्मत, जमा किए 6 हीरे होंगे नीलाम By - November 27, 2024 0 20 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पन्ना की रत्नगर्भा धरती से भाई-बहन प्रांजल तिवारी और दिव्यांश ने छह हीरे जमा किए। ये हीरे उनकी खदान से निकले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये तक हो सकती है। चार दिसंबर को होने वाली नीलामी में इन हीरों की बोली लगेगी।