17.1 C
Bhilai
Thursday, January 16, 2025

PM नेतन्याहू बोले- फ्रांस के राष्ट्रपति को शर्म आनी चाहिए:हम उनके बिना भी जीतेंगे; मैक्रां ने कहा था- इजराइल को हथियार देना बंद करें

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि इजरायल उनके समर्थन के साथ या उसके बिना भी जीतेगा। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल आतंक फैलाने वाले हिलबुल्ला जैसी ताकतों से लड़ रहा है। सभी सभ्य देशों को इजराइल के पक्ष में मजबूती से खड़ा होना चाहिए। फिर भी राष्ट्रपति मैक्रां और अन्य पश्चिमी नेता इजरायल के खिलाफ हथियार प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें शर्म आनी चाहिए। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल दुनिया की शांति और सुरक्षा की खातिर लड़ाई जीतने तक लड़ता रहेगा। इस बयान के तुंरत बाद ही मैक्रों के ऑफिस ने कहा कि फ्रांस इजराइल का पक्का दोस्त है। वह इजराइल की सुरक्षा का समर्थन करते हैं। साथ ही कहा कि अगर ईरान या उसके समर्थक इजराइल पर हमला करते हैं, तो फ्रांस हमेशा इजराइल के साथ खड़ा रहेगा। दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 5 अक्टूबर को कहा था कि इजराइल को गाजा में लड़ाई के लिए हथियार भेजने पर रोक लगनी चाहिए। फिर इसके बाद समस्या का हल निकालना चाहिए। PM नेतन्याहू ने मैक्रों से 2 बड़ी बातें कहीं … PM नेतन्याहू ने कहा;- ईरान के मिसाइल हमले का जवाब देना इजराइल का अधिकार और कर्तव्य है। दुनिया में कोई भी देश अपने शहरों और नागरिकों पर ऐसे हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा, और इजराइल भी नहीं करेगा। इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के फील्ड कमांडर की मौत इजराइल ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के एक फील्ड कमांडर को मार गिराया। इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने बताया कि वायुसेना के साथ एक ज्वांइट ऑपरेशन में एयरस्ट्राइक के दौरान हिजबुल्लाह कमांडर की मौत हुई है। वहीं लेबनान की तरफ से भी आज इजराइल पर 200 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन दागे गए। ये हमला इजराइल के मेतुला इलाके में हुआ है, जिसमें कई मोर्टार भी दागे गए। इजराइल के मुताबिक इनमें से अधिकतर रॉकेट्स को नष्ट कर दिया गया। नसरल्लाह के दामाद की मौत का दावा
इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर के मारे जाने का दावा किया है। न्यूज एजेंसी AFP ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इजराइली सेना ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसमें उसके साथ 2 और लोग मारे गए हैं। इजराइल ने 27 सितंबर को राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। इसमें हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत हो गई थी। नसरल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की भी इस हमले में मौत हो गई थी। इजराइल एक साथ कई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा है। इजराइली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, यमन में हूती विद्रोहियों के अलावा सीरिया और ईरान का भी सामना कर रही है। ये खबर पढ़ें … इजराइली हमले के डर से हिजबुल्लाह चीफ सीक्रेट जगह दफन, ईरान में सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले- इजराइल का खात्मा करके रहेंगे इजराइली हमले में 27 सितंबर को मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मौत के 7 दिन बाद सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक इजराइली हमले के डर से नसरल्लाह को सीक्रेट जगह पर दफनाया गया है। पहले उसकी मौत के शोक में बड़ा जनाजा निकाले जाने की खबरें थीं। पूरी खबर पढ़ें …

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles