पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस परियोजना से बुंदेलखंड को जल संकट से राहत मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।