विद्यार्थियों के लिये केंद्र सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना शुरू की है।इस योजना का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को बिना किसी वित्तीय बाधा के उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता करना है।मेधावी विद्यार्थी देश के शीर्ष 860 गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले कर अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे। विद्यार्थी की ट्यूशन फीस की पूरी राशि और पाठ्यक्रम से संबंधित अन्य खर्चों को कवर किया जाएगा।