27.1 C
Bhilai
Tuesday, October 15, 2024

Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी के दिन इन उपाय के करने से शुभ फल मिलता है, घर में बनीं रहती है सुख-समृद्धि

 सनातन धर्म में हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन विशेष तौर पर राधा रानी और श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल राधा अष्टमी आज यानी 11 सितंबर 2024 को मनाई जा रही है। इस त्योहार को राधा रानी के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाता है। कुछ लोग इस दिन राधा रानी व श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं। जो लोग इस शुभ दिन पर ये उपाय जरुर करें, इन उपायों के करने से जीवन में सुख-शांति व समृद्धि आती है। आइए जानते हैं राधा अष्टमी के दिन किन उपायों करना शुभ माना जाता है।
राधा अष्टमी पर करें ये उपाय
– इस दिन आप राधा-कृष्ण की प्रतिमा मंदिर में सामने की ओर पश्चिम मुखी रखें। इसके साथ ही उनके दाएं हाथ की तरफ एक बाल कृष्ण या लड्डू गोपाल की छोटी प्रतिमा या चित्र रखें।
– घर के मंदिर में या किसी सार्वजनिक मंदिर में भगवान को तुलसी की माला पहनाएं, मान्यता है कि इससे भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं।
– कृष्णजी को एक बांसुरी भी अर्पण करें। ऐसा करने से काफी लाभ होता है।
– भगवान को समक्ष एक घी का दीपक जलाकर श्री कृष्णम् शरणम् मम का जाप करें।
– इस दिन आप एक कदंब के पेड़ की डंडी या टहनी लाकर अपने घर में या पूजा स्थान पर रखना शुभ होता है। इससे घर में शांति रहती है।
– राधा अष्टमी के दिन दान-पुण्य करना जरुरी होता है। इस दिन अपने सामर्थ्यनुसार दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
– इस दिन आप राधा रानी और भगवान कृष्ण को गुलाब का फूल अर्पित करें। मान्यता है कि इस उपाय के करने से शादी-विवाह में आने वाली अड़चनें खत्म होती हैं। 
– राधा अष्टमी के दिन आप ऊँ ह्रीं श्री राधिकायै नमः मंत्र का जाप करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस उपाय के करने से जीवन की विघ्न-बाधाएं दूर होती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles