RAS प्री-2024 कल मिलेगी सेंटरों की जानकारी:30 को अपलोड होंगे एडमिट कार्ड, एग्जाम 2 फरवरी को होगा

0
141

आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की ओर से RAS प्री भर्ती परीक्षा-2024 ( राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024) का आयोजन 2 फरवरी 2025 को दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा का सेंटर कौनसे जिले में आएगा इसकी जानकारी कल यानी 26 को जारी कर दी जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड 30 जनवरी को जारी होंगे। परीक्षा में ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बता दे कि इस एग्जाम के लिए 6 लाख 76 हजार कैंडिडेट ने आवेदन किया। सेंटरों की जानकारी 26 को मिलेगी आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा हेतु आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 26 जनवरी 2025 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 30 जनवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। इस अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेवें। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। 1 घंटा पहले आना होगा परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here