RAS-2023 के फाइनल रिजल्ट में टॉप-3 कैंडिडेट अजमेर से:कुशल चौधरी ने हासिल किया पहला स्थान; ट्रक ड्राइवर के बेटे को मिली 10वीं रैंक

0
3

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। टॉप-10 में अजमेर और नागौर जिले से 3-3 कैंडिडेट हैं। टॉप-3 कैंडिडेट अजमेर जिले के ही हैं। जयपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले के 1-1 कैंडिडेट ने टॉप-10 में जगह बनाई है। RAS-2023 के टॉपर कुशल चौधरी अजमेर के डूंगरिया कलां गांव के रहने वाले हैं। वह तबीजी में सरकारी स्कूल में लैब असिस्टेंट हैं और पुलिस लाइन क्वार्टर में रहते हैं। बीकानेर के कोलायत के रहने वाले विकास सियाग ने 10वीं रैंक हासिल की है। वह वर्तमान में शिक्षा विभाग में एलडीसी हैं। विकास को दूसरे प्रयास में सफलता मिली है। विकास के पिता ट्रक ड्राइवर हैं और मां गृहिणी हैं। विकास ने अपनी सफलता माता-पिता को समर्पित की है। प्रदेश को जल्द मिलेंगे 972 अफसर
अब प्रदेश को जल्द ही 972 अफसर मिलेंगे। आरएएस-2023 के 2188 कैंडिडेट के इंटरव्यू 14 अक्टूबर (मंगलवार) को पूरे हुए और आज 15 अक्टूबर (बुधवार) रात को आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया। यह वैकेंसी 28 जून 2023 को निकाली गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here