रतन टाटा आज भले ही टाटा ग्रुप में सक्रिय न हो, लेकिन उनका योगदान, जीवन शैली और सक्सेस स्टोरी की चर्चा लगातार होती है। सोशल मीडिया पर जब भी उनकी कोई पोस्ट आती है, तो यूजर्स बड़े सम्मान के साथ रिएक्शन देते हैं। सबसे ज्यादा तारीफ रतन टाटा की सादगी की होती है।