टॉप न्यूज़ Refined Oil Price: दीपावली के पहले रिफाइंड तेल के दाम बढ़ेंगे, आपकी जेब पर पड़ेगा भार By - September 14, 2024 0 291 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए 2023 में ड्यूटी घटा दी थी। विदेश से सस्ता तेल आयात होने लगा और देश में तेल के दाम भी घट गए। सोयाबीन तेल बीते दिनों तक 90-95 रुपये प्रति किलो बिका। इस समय 110-115 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।