Reservation in Promotions: दोनों ही वर्ग इससे सहमत हो सकते थे, परंतु दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ या फिर नहीं किया गया। संघ ने कई बार समाधान बताए पर ध्यान नहीं दिया गया। सबसे सरल हल राज्य प्रशासनिक सेवा की तरह समयमान वेतनमान के साथ उच्च पदनाम देना था। कई संवर्गों में यह व्यवस्था लागू भी है।
