रीवा के कोतवाली थाना क्षेत्र में उधार के पैसे नहीं लौटाने पर आरोपियों ने 71 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति का अपहरण कर लिया। फिरौती में आरोपियों ने पीड़ित के बेटे से उधार की रकम लौटाने के लिए कहा। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जिसपर आरोपी बुजुर्ग को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।