नक्सल प्रभावित बस्तर में किसान आधुनिक कृषि पद्धति अपनाकर गुलाब की खेती कर रहे हैं। डच गुलाब समेत अन्य प्रजातियों के गुलाब पालीहाउस में उगाए जा रहे हैं। यह खेती किसानों को सालाना 10-12 लाख रुपये तक की आय दे रही है। गुलाब की मांग देशभर में बढ़ रही है, जिससे बस्तर के किसान समृद्ध हो रहे हैं।
