RPSC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में बदलाव:50 लाख अभ्यर्थियों पर होगा असर, कैंडिडेट्स को लाइव फोटो कैप्चर करानी होगी

0
158

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्जाम के लिए होने वाली वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव किया है। इसका असर 50 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स पर हो सकता है। सभी को लाइव फोटो भी कैप्चर कराना अब जरूरी है। आयोग ने ये बदलाव डमी कैंडिडेट और फोटो टेंपरिंग कर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स पर लगाम लगाने के लिए किया है। यदि पहले से अपलोड की गई फोटो साफ नहीं है तब भी ये प्रोसेस करना होगा। साथ ही आयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी यूज करेगा। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा दौरान की गई वीडियोग्राफी में उपस्थित अभ्यर्थी का मिलान ओटीआर में कैप्चर की गई फोटो से किया जाएगा। आयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल करेगा। लाइव फोटो कैप्चर का ये प्रोसेस वेरिफिकेशन के बाद होगी फाइनल साफ फोटो कैप्चर होने तक अभ्यर्थी बार-बार सुस्पष्ट फोटो कैप्चर का प्रयास कर सकते हैं। लेकिन एक बार ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन के बाद फाइनल सब्मिट किए जाने के बाद फिर मौका नहीं मिलेगा। इसके बाद अभ्यर्थी द्वारा संबंधित चैक बॉक्स में सही का निशान लगाना होगा कि- मैने उपरोक्त सारे दिशा-निर्देश पढ़ लिए हैं एवं मुझे ज्ञात है कि आवेदन-पत्र एवं प्रवेश-पत्र पर इसी फोटो का प्रयोग किया जाएगा। फोटो के साफ एवं स्पष्ट न होने के कारण यदि मेरी पहचान सुनिश्चित नहीं हो पाती है तो मुझे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। बिना पर्याप्त रोशनी, अस्पष्ट, धुंधली, बंद आंख अथवा आड़ी-तिरछी फोटो होने पर मेरा आवेदन निरस्त किया जा सकता है, जिसकी समस्त जिम्मेदारी मेरी स्वयं की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here