सागर हाईवे पर रूरावन–पापेट तिगेला के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर पड़े पांच युवकों को रौंद दिया। घटना में तीन युवकों की मौके पर, जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। एक युवक गंभीर है। हादसे के बाद हाईवे पर भीड़ जमा हुई।
