Samudrik Shastra: पैर के तिल देते हैं राजयोग के संकेत, जानें कहां होने से मिलती है अपार धन-संपत्ति

0
11
सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के विशेषताओं के ज्ञान के रूप में जाना जाता है। वैदिक ज्योतिष में सामुद्रिक शास्त्र का खास महत्व होता है। सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों के आकार, संरचना या शरीर पर होने वाले तिल के महत्व के बारे में बताया गया है। चेहरे से लेकर पैर तक में पाए जाने वाले तिल का खास मतलब बताया जाता है। साथ ही सामुद्रिक शास्त्र के जरिए बताया जाता है कि व्यक्ति कैसा और उनका व्यवहार कैसा हो सकता है। सामुद्रिक शास्त्र के जरिए इन बातों के बारे में पता किया जा सकता है।
ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पैर या पैर के तलवों पर होने वाले तिल का मतलब बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि किस तरफ तिल का होना शुभ और अशुभ हो सकता है। साथ ही यह भी जानेंगे के पैर या तलवे में पाए जाने वाले तिल का क्या मतलब होता है।

इसे भी पढ़ें: Rahu Antardasha: छाया ग्रह राहु को करें प्रसन्न, जानें महादशा और अंतर्दशा की अवधि, दूर करें हर संकट

पैरो पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक पैर के तलवे में तिल होने का मतलब होता है कि आप किसी विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही व्यक्ति को सभी तरह की सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

दाएं पैर में तिल

अगर किसी जातक के दाएं पैर पर तिल होता है, तो इसका अर्थ है कि ऐसा व्यक्ति खूब सारी यात्राएं करता रहेगा। ऐसे जातक देश से लेकर विदेश तक की यात्राएं करते हैं। वहीं बिजनेस के सिलसिले में इन लोगों के पैर एक जगह पर नहीं टिकते हैं।

बाएं पैर पर तिल

अगर किसी व्यक्ति के बाएं पैर पर तिल है, तो ऐसे जातक को भी विदेश जाने का मौका मिल सकता है। हालांकि इनकी यात्रा उद्देश्यपूर्ण नहीं होती है। ऐसे जातक परिवार और दोस्तों के साथ घूमना ज्यादा पसंद करते हैं।

दाएं पैर की एड़ी में तिल होना

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक दाएं पैर की एड़ी में तिल होना शुभ माना जाता है और यह लोग भाग्यशाली होते हैं। इन जातकों को देश के साथ विदेशों में भी घूमने का मौका मिलता है।

पैर के तलवे पर तिल होना

अगर किसी महिला के पैर के तलवों में तिल होता है और तिल बिल्कुल बीचोंबीच है। तो बता दें कि यह धन और वैभव का सूचक माना जाता है। ऐसी महिलाएं बेहद समझदार स्वभाव की होती है। साथ ही इनको धन और वैभव की कमी नहीं होती है। ऐसी महिलाएं जिस भी काम को करती हैं, उनको सफलता जरूर मिलती है।

एड़ी में तिल होना

अगर किसी महिला के पैर की एड़ी में तिल है, तो ऐसी महिला को अपनी शुरूआती जीवन में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बाद में इन लोगों को कर्म का फल मिलता है। इस लोगों को खूब धन और वैभव मिलता है। ऐसी महिलाएं अपने लिए रास्ते खुल बनाती हैं और सफलता हासिल करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here