बेरोजगार युवाओं से नौकरनी के नाम पर रुपये लेकर ट्रेनिंग के नाम पर फर्जी बांच खोलकर भेज दिया गया था। इसकी जानकारी एसबीआई के अधिकारियों को हुई तो वे 27 सितंबर को मालखराैदा पुलिस के साथ छपोरा पहुंचे और वहां कार्यरत छह कर्मचारियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से यह शाखा खुली है।