पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि साल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक ओर जहां मार्च के बाद शनि का गोचर चतुर्थ भाव से अपनी नकारात्मकता समेटता हुआ प्रतीत हो रहा है, वहीं मई से राहु का गोचर चतुर्थ भाव में हो जाएगा। अतः कुछ बड़ी और पुरानी समस्याएं दूर हो सकती हैं लेकिन नए सिरे से भी पुनः कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि यदि आपको पेट या मस्तिष्क से संबंधित कुछ परेशानियां पिछले दिनों से रही हैं, तो उनमें आपको राहत देखने को मिल सकती है। बृहस्पति का गोचर भी मई मध्य तक सप्तम भाव से आपको अच्छी खासी अनुकूलता देता हुआ प्रतीत हो रहा है लेकिन मई मध्य के बाद बृहस्पति अष्टम भाव में जाकर कुछ कमजोर हो जाएंगे। हालांकि दूसरे भाव पर प्रभाव डालने के कारण कोई बड़ी आर्थिक समस्या नहीं आएगी लेकिन आमदनी के स्रोत कुछ हद तक धीमें रह सकते हैं। शिक्षा से संबंधित मामलों के लिए भी मई तक का समय अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल कहा जाएगा। विवाह, सगाई, प्रेम प्रसंग और संतान आदि से संबंधित मामलों के लिए भी मई मध्य से पहले का समय ज्यादा अच्छा कहा जाएगा। आपके करियर में अच्छी ग्रोथ होगी। आप सफ़लता की नई ऊंचाइयों को ग्रहण करोगे। आपके जीवन में कई उपलब्धियां आएंगी। धन वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। आपकी सेहत में पोजिटिव सुधार आएंगे। कार्यक्षेत्र में किसी महिला की वजह से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। इस साल आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फायदा आपको होगा। यात्राओं द्वारा शुभ संदेश प्राप्त होगा। आप इस साल अपनी मेहनत से एक नया मुकाम हासिल कर सकोगे। आपको आर्थिक उन्नति मिलेगी। कुछ ऐसे क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स आपके हाथ लगेंगे जिनसे आपको उत्तम लाभ होगा। लव रिलेशनशिप के लिए समय अच्छा रहेगा। परिवार में सुख समृद्धि के संयोग बन रहे है। आप किसी सुखद समारोह में शामिल हो सकते है या फिर किसी लंबी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हो। समाज में आपका उठना-बैठना बढ़ेगा। आप भविष्य को लेकर संजीदा रहेंगे एवं अपने सपनों को पाने के लिए कड़े अनुशासन का पालन भी करेंगे। महिलाओं के लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहेगा। आप आत्मनिर्भर होकर अपने पैरों पर खड़े होने में सफल रहेंगी। इस साल आप अच्छी मात्रा में धन कमा सकती हैं।
कैरियर
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि वृश्चिक राशि वालों, नौकरी के दृष्टिकोण से भी यह साल मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। छठे भाव का स्वामी मंगल इस वर्ष कुछ समय अच्छे तो वहीं कुछ समय कमजोर परिणाम दे सकता है। वैसे ज्यादातर समय मंगल आपको औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि की दृष्टि छठे भाव पर रहेगी। अतः नौकरी को लेकर कुछ असंतोष मन मस्तिष्क में रह सकता है। मार्च के बाद शनि की पोजीशन बदलने के कारण आप नौकरी को लेकर संतुष्ट रह सकते हैं या काफी हद तक बेहतर अनुभूति कर सकते हैं। मई महीने के मध्य तक बृहस्पति लाभ भाव को देखकर अच्छे परिणाम देने और दिलाने का प्रयास करेंगे। इस तरह से हम पाते हैं कि मई महीने तक नौकरी में उपलब्धियां मिलती रहेगी लेकिन मार्च तक आप कुछ कठिनाइयों का अनुभव कर सकते हैं, जबकि मार्च से मई महीने के मध्य तक का समय काफी अच्छा और अनुकूल है यदि इस बीच में जॉब में परिवर्तन करने की इच्छा हो तो आप कर सकते हैं। मई महीने के मध्य के बाद स्थितियां थोड़ी सी कठिनाई भरी रह सकती हैं। हालांकि विदेश में काम करने वाले या दूर जाकर नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों को इस अवधि में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। मई से राहू चतुर्थ और केतु दशम भाव से गोचर करेगा जिसके चलते आपके करियर में कुछ उथल-पुथल हो सकती है। इस अवधि में आपकी वर्तमान नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है। ऑफिस में आपकी अपने सहकर्मियों के साथ कुछ अनबन रह सकती है या हो सकता है आपके विचार आपके बॉस से मेल न खाएं। आपको वैचारिक मतभेदों का सामना करना पड़ेगा। इस समय आपको अपने काम से मतलब रखना है और दूसरों के मसलों में नहीं उलझना है।
इसे भी पढ़ें: Libra Horoscope 2025: तुला राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल
आर्थिक स्थिति
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष आपके लिए बहुत ही श्रेष्ठ साबित होगा। आपको आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी। इस साल आप अच्छी मात्रा में धन कमाओगे। मेहनत का हाथ थामे रहोगे तो आपको आर्थिक लाभ जरूर होगा। वर्ष 2025 की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति आपके भाग्य स्थान से गोचर करेंगे। इससे आपको धन लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपके पास निश्चित रुप से धन होगा और आपको धन की कोई कमी नहीं होगी। नौकरीपेशा लोगों को इस साल पदोन्नति के माध्यम से अच्छा वेतन मिलने की पूरी संभावना है। वर्ष 2025 के शुरुआती महीने आपके लिए बेहद शानदार रहने वाले हैं। आपके जीवन में आजीविका के साधनों में बढ़ोतरी होगी। बिजनेस की दुनिया में आपका नाम होगा। आपकी पद-प्रतिष्ठा बनी रहेगी और सभी कार्य आपकी योजना के अनुरूप होते चले जाएंगे। कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और समय आपके अनुकूल होता जाएगा। यह वर्ष बहुत समृद्धि देगा। पूरे वर्ष अप्रैल के बाद आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहेगी। आभूषण, जमीन, मकान या वाहन खरीदने के संयोग बनेंगे। फरवरी तक धन का व्यय मेडिकल कार्य में हो सकता है। आर्थिक तौर पर इस वर्ष आपकी उन्नति मील का पत्थर साबित होगी। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति धन भाव का स्वामी होकर धन भाव को देखेगा। ऐसी स्थिति में बचत करने के मामले में अथवा बचाए हुए धन के मामले में बृहस्पति सकारात्मक परिणाम देना चाहेंगे लेकिन आमदनी के मामले में कोई मदद नहीं कर पाएंगे। कहने का तात्पर्य यह कि साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक का समय आमदनी की दृष्टिकोण से काफी अच्छा है। तो वहीं बाद का समय आमदनी की दृष्टिकोण से थोड़ा सा कमजोर लेकिन बचत की दृष्टिकोण से अच्छा बना रहेगा।
परिवार
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि पारिवारिक दृष्टिकोण से यह साल सकारात्मक और सुखद समय लेकर आ रहा है। मई तक गुरु की शुभ दृष्टि के कारण परिवार में खुशहाली और सौहार्द्र बना रहेगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है, और उनकी प्रगति आपके जीवन में खुशी लाएगी। मई महीने के मध्य तक आपके दूसरे भाव का स्वामी बृहस्पति अच्छी पोजीशन में रहेगा, जो घर परिवार में सुमति देकर संबंधों को बेहतर रखने का काम करेगा। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति आठवें भाव में जाने के कारण कुछ कमजोर हो जाएंगे। हालांकि बृहस्पति तब भी दूसरे भाव और चौथे भाव को देखेंगे। अतः कोई बड़ी विसंगति नहीं आने देंगे लेकिन कमजोर होने के कारण पहले के जैसे परिणाम देने में असमर्थ हो सकते हैं। इसी बीच में मार्च के बाद से शनि की दृष्टि दूसरे भाव पर पड़ने लग जाएगी। अतः कुछ परिजनों के बीच असंतुलन व असंतोष देखने को मिल सकता है। गृहस्थ जीवन की बात करें तो गृहस्थ जीवन में इस वर्ष तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। विशेषकर मार्च के बाद शनि का प्रभाव चतुर्थ भाव से दूर हो जाएगा, ऐसे में पिछले दिनों से चली आ रही समस्याएं दूर होंगी। हालांकि मई के बाद से राहु का प्रभाव चतुर्थ भाव पर शुरू हो जाएगा जो कुछ व्यवधान देने का काम करेगा लेकिन पुरानी समस्याएं दूर होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का प्रभाव चतुर्थ भाव पर रहेगा; वह भी आपकी मदद करता रहेगा। इस तरह से हम पाते हैं कि पारिवारिक मामलों के लिए साल का पहला हिस्सा ज्यादा अच्छा है जबकि दूसरा हिस्सा कुछ कमजोर है। वहीं गृहस्थ मामलों के लिए साल का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छा रह सकता है।
प्रेम – रोमांस
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष आपके लिए बहुत ही रोमांटिक रहने वाला है। वर्ष की शुरुआत रिश्तों नातों को लेकर आराम और सुकून देने वाला होगा। देवगुरु बृहस्पति आपके जीवन में पॉजिटिव प्रभाव लेकर आएगा। आप एक आराम दायक जीवन का आनंद लेंगे। आपकी सभी बाधाएं दूर होंगी और आप जीवन में आसानी से आगे बढ़ेंगे। वैवाहिक जीवन में आपको उम्मीद से बेहतर लाभ होगा। इस साल आप अपने जीवनसाथी को खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ोगे। आप अपने साथी को ढेरों गिफ्ट्स दे सकते हो या आपक दोनों किसी ट्रिप पर घूमने जा सकते है। आप अपने रिश्तों में वफादारी, प्यार और सम्मान खूब लुटाओगे। प्रेमी जोड़ों के लिए यह साल सबसे यादगार रहने वाला है। आप इस साल अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला कर सकते हो यानि इस साल आपके जीवन में शादी की शहनाई बज सकती है। आपके घर परिवार मे खुशियों की बहार होगी। आपका मन खुश रहेगा। आपके घर में इस साल कई धार्मिक अनुष्ठान हो सकते हैं। जो लोग सिंगल हैं उनके लिए इस साल कई अच्छे लव प्रपोज़ल या मैरिज प्रपोज़ल आ सकते हैं। आपके जीवन में यह नया अनुभव आपको बहुत ही सुकून देगा। आप इस नई शुरुआत के हर पल को इंजॉय करोगे। मई महीने के बाद से पंचम भाव से राहु केतु का प्रभाव समाप्त हो जाएगा। ऐसी स्थिति में एक दूसरे को लेकर जो गलतफहमियां थी वो दूर हो सकती हैं। आप लोगों का नजरिया प्रेम संबंध को लेकर और भी अच्छा और सच्चा होता जाएगा लेकिन मार्च के महीने के बाद से शनि का गोचर पंचम भाव में हो जाएगा जो प्रेम संबंधों में कुछ बेरुखी दे सकता है। हालांकि शनि सच्चा प्रेम करने वाले लोगों के लिए मददगार भी बन सकता है। अर्थात यदि आपका प्रेम वास्तविक है आप एक दूसरे से प्रेम करते हैं और भविष्य में विवाह करने की इच्छा भी रखते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं लेकिन यदि आपका प्रेम टाइम पास है या आप प्रेम का दिखावा मात्र करते हैं, समय के अनुसार आपका प्रेम बदलता रहता है तो; शनि का यह गोचर आपके प्रेम संबंध में दरार देने का काम कर सकता है।
शिक्षा
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि साल औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस वर्ष आपके चतुर्थ और पंचम भाव पर शनि और राहु का प्रभाव आता जाता रहेगा। स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में अपने सब्जेक्ट पर प्रॉपर फोकस बनाए रखना कठिन होगा। कठिन होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं की फोकस बनाना संभव होगा, जो लोग लगातार कोशिश करेंगे वह न केवल अपने सब्जेक्ट पर फोकस बना सकेंगे बल्कि अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे लेकिन ऐसा करना सहज नहीं बल्कि कठिन होगा। वहीं जो लोग अध्ययन के प्रति अधिक गंभीर नहीं रहते हैं अथवा कम समय में अभी तक अच्छे परिणाम प्राप्त कर लेते रहे हैं; उन्हें इस वर्ष अपने अध्ययन के टाइम को बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। बृहस्पति का गोचर भी मई महीने के मध्य भाग से पहले आपको ज्यादा अच्छे परिणाम देना चाहेगा लेकिन मई मध्य के बाद खूब मेहनत की आवश्यकता का संकेत बृहस्पति का गोचर भी कर रहा है। हालांकि शोध के विद्यार्थियों को बृहस्पति का गोचर मई मध्य के बाद भी अच्छे परिणाम देगा लेकिन अन्य विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। शिक्षा के मामले में यह साल थोड़ा सा कमजोर है। उस कमजोरी को दूर कर अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको अब तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप अपने तकनीकी और चिकित्सीय ज्ञान को पुष्ट करना चाहते हैं, तो अनुकूल माहौल मिलेगा। यानी प्रयास करें और अपने ज्ञान को बढ़ाएं, अज्ञानता की समस्याओं से न जूझें, तो सितारों की चाल सुखद और शानदार परिणाम देने वाली होगी। कुल मिलाकर वर्ष के इन महीनों में सितारों की चाल अच्छी रहेगी। किन्तु अपने स्तर पर प्रयासों को कमजोर न करें, तो वांछित परिणाम मिलते रहेंगे।
स्वास्थ्य
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि इस वर्ष में आपकी हेल्थ विगत वर्षों की तुलना में बहुत सुंदर व अच्छा रहेगा। प्रतिकूल मंगल उदर तथा रक्त संबंधी रोगों सहित हृदय के रोग देता है। अत: सावधानी बरतें। मई से जून तक का समय बहुत बेहतर नहीं है। मंगल अष्टम उदर विकार देता है। मार्च व जून में लीवर के प्रति बहुत सावधानी बरतें। इन सबके बावजूद स्वास्थ्य में कोई विशेष परेशानी नहीं आएगी।अपने स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का हल निकालने के लिए आपको नियमित रुप से मेडिटेशन करना चाहिए। आपको अपने खान-पान और अपने आस-पास की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अपने बिजी लाइफ़स्टाइल से समय निकालकर फिज़िकल एक्टिविटीज़ करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं लेनी है वरना आगे चल कर यह आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। वर्ष के अंतिम महीनों में आपकी सेहत में सुधार आ सकता है। आप मानसिक रुप से मजबूत रहोगे। आप जीवन की मुश्किलों का आसानी से सामना करने में सक्षम बनोगे। आपके अंदर एक नई शक्ति का संचार होगा। आप अपने हर काम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करोगे। एक अच्छी सेहत का अच्छा असर आपके रिश्तों में और आपके करियर पर देखने को मिलेगा। महिलाओं को अपनी सेहत को नजरअंदाज नहीं करना है। अपनी बिज़ी लाइफ़ से अपने लिए कुछ समय जरूर निकालें और योग व मेडिटेशन जरूर करें। छात्रों को कुछ समय मनोरंजन के साधनों जैसे म्यूज़िक, अपना पसंदीदा गेम या फिर अपनी कोई हॉबी जरूर करें। ऐसा करने से आपको खुशी मिलेगी और मानसिक सुकून का एहसास होगा। मई महीने के बाद से राहु का गोचर चतुर्थ भाव में हो जाएगा जो सीने से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। मार्च के बाद शनि का गोचर पेट आदि से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। इस तरह से कुछ पुरानी समस्याएं दूर होगी तो नई समस्याओं के आने की संभावनाएं भी रहेंगी। ऐसे में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल मिला-जुला रह सकता है। अतः इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति खूब जागरूक बने रहना है। विशेषकर जिन लोगों को पेट, सिर दर्द, कमर दर्द व सीने आदि से संबंधित समस्याएं हैं, उन्हें विशेष जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी।
ज्योतिष उपाय
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि शनिवार को सरसों के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे में जलाएं। हनुमान चालीसा और संकट मोचन का पाठ करें। चीटियों को आटा डालें।
– डा. अनीष व्यास
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक