बलरामपुर में पोस्टेड SDOP याकूब मेमन पर महिला से रेप के आरोप मामले में नया मोड़ आ गया है। अफसर ने भी महिला पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं। दरअसल महिला ने शिकायत की है कि याकूब मेमन ने रायपुर में पोस्टिंग के दौरान उसका रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे बार-बार धमकाया। वहीं दूसरी ओर, SDOP याकूब मेमन IG से शिकायत की है कि महिला ने पहले उनसे आर्थिक मदद मांगी, फिर जानबूझकर नजदीकियां बढ़ाईं और वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। अब तक डेढ़ लाख रुपए दे चुके हैं। साथ ही, मकान अपने नाम करवाने का दबाव भी बनाया। जब उन्होंने मना किया, तो महिला ने झूठा केस दर्ज करवा दिया। अब जानिए दोनों पक्षों का आरोप अश्लील वीडियो भेज ब्लैकमेल करता था- पीड़िता पीड़िता ने बताया कि वह रायपुर के टिकरापारा में SDOP याकूब मेनन के मकान में किराए से रहती थी। आरोप है कि याकूब मेमन ने महिला का रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पीड़िता याकूब मेमन के बलरामपुर जिले में पदस्थ रहने के दौरान भी आती-जाती थी। पीड़िता ने मामले की शिकायत रायपुर पुलिस से की, लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई तो पीड़िता बलरामपुर पहुंची। बलरामपुर पुलिस ने भी महिला की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की तो पीड़िता सरगुजा IG के पास शिकायत लेकर पहुंची। एसडीओपी बोले- महिला ने फंसाया, संबंध बनाने पहल की याकूब मेमन का कहना है कि महिला रायपुर स्थित उनके किराए के मकान में अपने पति और बच्चों के साथ डेढ़ साल से रह रही है। करीब 9 महीने पहले महिला ने अपने पति की तबीयत खराब होने की बात कहकर फोन पर मदद मांगी, जिसके बाद उन्होंने आर्थिक सहायता की। इसके बाद, महिला ने उन्हें झांसे में लेकर बातचीत शुरू की और भावनात्मक रूप से नजदीक आई। कुछ समय बाद बलरामपुर आकर दो-तीन दिन उनके मकान में भी रुकी और फिर संबंध बनाने की पहल की। याकूब के अनुसार, महिला ने जानबूझकर अंतरंग पलों का वीडियो बनाने के लिए दबाव डाला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वीडियो कॉल के दौरान उनका अर्धनग्न स्क्रीनशॉट लेकर महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया। महिला ने शासकीय आवास में आकर पैसे लिए और ऑनलाइन व नकद मिलाकर उनसे कुल डेढ़ लाख रुपए ले चुकी है। साथ ही, उस मकान को अपने नाम करवाने का दबाव बना रही थी। जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया, तो महिला ने उनकी पत्नी को वीडियो भेजने की धमकी दी और फर्जी FIR दर्ज कराने की चेतावनी दी। इसके बाद SDOP ने 12 सितंबर को IG से लिखित शिकायत की है। अब आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी सरगुजा IG दीपक कुमार झा ने बताया कि रायपुर की रहने वाली पीड़िता ने रेप की शिकायत की थी। सरगुजा के महिला थाने में शून्य पर अपराध दर्ज किया गया है और केस डायरी रायपुर भेज दी गई है। आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी। ड्यूटी से गायब हैं SDOP याकूब मेमन याकूब मेनन टीआई से प्रमोट होकर SDOP बनाए गए हैं। वर्तमान में वे बलरामपुर पुलिस अनुविभाग के SDOP हैं। शिकायत सामने आने के बाद पिछले तीन-चार दिनों से वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं। SI से TI..फिर SDOP बने मेमन जानकारी के मुताबिक, याकूब मेमन (50 साल) 1998 में SI बने। प्रमोट होकर TI, फिर प्रमोट होकर SDOP बने। बलरामपुर में 2 साल से पदस्थ हैं। खास भिलाई के रहने वाले हैं। रायपुर टिकरापारा में TI के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। ………………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… दुर्ग के DSP ने शादी का झांसा देकर किया रेप: खुद को कुंवारा बताकर युवती को किया प्रपोज; 2 बच्चों का है पिता छत्तीसगढ़ में एक DSP (Deputy Superintendent of Police) पर ही रेप का केस हुआ है। दुर्ग जिले के अजाक थाने में पदस्थ डीएसपी विनोद मिंज के खिलाफ युवती ने शिकायत की है। आरोप है कि, विनोद मिंज ने शादीशुदा होने के बावजूद शादी का झांसा दिया, फिर शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी से मुकर गया। मामला पद्मनाभपुर थाना इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर…