Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि में गृह प्रवेश? इन वास्तु नियमों से करें शुभारंभ, घर आएगी खुशहाली!

0
5
22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन 2 अक्टूबर को दशहरा के दिन होगा, जिसे विजयाशमी के नाम से भी जाना जाता है। आज है नवरात्रि का चौथा दिन जो मां दुर्गा के चौथे रुप मां कूष्मांडा को समर्पित है। नवरात्र में जो लोग अपने घर में गृह प्रवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह लेख बेहद काम का है। अब सवाल उठता है कि नवरात्रि में गृह प्रवेश करना चाहिए या नहीं। बता दें कि, नवरात्रि में गृह प्रवेश शुभ व कल्याणकारी हो सकता है। इसलिए लोग नवरात्रि में नया घर हो या पुराना गृह प्रवेश करने के लिए शुभ दिनों को इंतजार करते हैं और नवरात्र के दिन सबसे बढ़िया होते है गृह प्रवेश के लिए। आइए आपको गृह प्रवेश से जुड़े वास्तु नियम के बारे में बताते हैं।
नवरात्रि में गृह प्रवेश करना बेहद शुभ होता है
वास्तु शास्त्र में बताया है कि, नवरात्रि में गृह प्रवेश करना काफी शुभ होता है। खास तौर पर शारदीय नवरात्रि की अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि गृह प्रवेश करने के लिए बेहद शुभ होती है। इस बात का ध्यान रखें कि गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त को निर्धारित करने के लिए किसी ज्योतिषी की सलाह लेनी चाहिए। शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है।
घर में करें हवन
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस दिन घर में गृह प्रवेश होना, उस दिन घर में अग्नि स्थापित करनी जरुरी है। इसलिए नए घर में हवन किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। 
गृह प्रवेश के दौरान कौन-सा पैर पहले रखें
वास्तु के अनुसार, घर में प्रवेश करते समय पति-पत्नी साथ में प्रवेश करें। गृह प्रवेश के दौरान दाहिने पैर से घर में कदम रखने से परिवार में सुख-सौभाग्य प्राप्त होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, नए घर में दाहिना पैर रखने से शुभता व सुख-समृद्धि आती है।
 मुख्य द्वार पर ॐ व स्वस्तिक का निशान बनाएं
वास्तु के मुताबिक, गृह प्रवेश के दिन घर के मुख्य द्वार पर ॐ व स्वस्तिक का निशान जरुर बनाएं। ये बेहद ही शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी व भगवान कुबेर का घर पर वास होता है।
दूध उबालें जरुर
वास्तु शास्त्र मे गृह प्रवेश के दिन घर में दूध उबालना अत्यंत शुभ होता है। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता और घर में बरकत बनीं रहती है।
गृह प्रवेश से जुड़े अन्य नियम
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नए घर में पूजा के बाद परिवार के सदस्यों को पहली रात वहीं सोना चाहिए। घर में प्रवेश करने के बाद कम से कम एक महीने तक उसे खाली नहीं छोड़ना।
घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाएं
गृह प्रवेश के दौरान घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों और गेंदे के फूलों से बना तोरण लगाएं। इसके साथ ही आप मां लक्ष्मी के पद चिन्हों की रंगोली बनानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here