घटना के बाद नत्थू पाल के खेत में लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई। ऐसे में एयरफाेर्स की टीम काे भी काम करने में दिक्कत आ रही थी। हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता काे देखते हुए तत्काल सभी ग्रामीणाें काे घटनास्थल से दूर किया। हालांकि देर रात तक यह हादसा गांव की चाैपाल पर चर्चांओं का विषय बना रहा।