Indore News: गीतानगर में होस्टल संचालिका के फ्लैट में में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। पलासिया पुलिस ने इंटरस्टेट चोर अब्दुल रशीद उर्फ तलवार सिंह को गिरफ्तार किया है। तलवार सिंह ने देश के अलग-अलग शहरों में सौ से ज्यादा चोरियां की है। वह अकोला से एसआइआर फॉर्म भरने के लिए इंदौर आया। जाने के पहले फ्लैट में हाथ साफ कर फरार हो गया।
