यह नोडल अधिकारी दस्तावेज की जांच कर पोर्टल पर ओके की रिपोर्ट दर्ज कर रहे है। इसके अलावा तार्किक त्रुटी वाले 5.70 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी करने का कार्य शुरू हो चुका है। निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर द्वारा रिकार्ड मिलान के दौरान इन मतदाताओं को लेकर पांच प्रकार की तार्किंग त्रुटियां सामने आई थी।
