लेकिन, खबर है कि उन इंटरनल प्लान में देरी हुई और Apple के अपने AI मॉडल्स के साथ परफॉर्मेंस की दिक्कतें आईं, जिससे कंपनी को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि वह बड़े पैमाने पर AI फीचर्स कैसे देगी। अब, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले महीनों में Siri की लंबे समय से चली आ रही इंटेलिजेंस प्रॉब्लम को ठीक करेंगे।
