जैसे-जैसे 2024 का अंत नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस की बेसब्री बढ़ती जा ही है। कारण- इस महीने कई नई दक्षिण भारतीय फिल्में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्मों पर रिलीज होने वाली हैं। साल के अंत का आनंद इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को घर पर देखकर सकेंगे।
