टॉप न्यूज़ Special Train: महू और बांद्रा के बीच 11 दिसंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, बुकिंग हो गई शुरू By - December 9, 2024 0 108 FacebookTwitterPinterestWhatsApp विंटर हॉलीडे के दौरान इंदौर और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों में भीड़ के दबाव को कम करने के लिए 11 दिसंबर से स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम होकर अगले दिन बांद्रा पहुंचेगी। ट्रेन में बुकिंग आज से शुरू हो गई है।