भारतीय मूल के रवि आहूजा को हाल ही में किस कंपनी का नया CEO नियुक्त किया है। पीएम मोदी ने किस राज्य में चार बायो-गैस यूनिट का अनावरण किया। साथ ही, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के महानिदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला का नाम क्या है। खेलें संडे GS क्विज सभी सवालों के जवाब इसी सप्ताह के करेंट अफेयर्स की खबरों में छिपे हैं, जिन्हें ऑप जॉब एजुकेशन सेक्शन पर जाकर देख सकते हैं।