एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को बदलकर कितने दिनों का किया गया। महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ड्रोन उपलब्ध कराने वाली योजना का नाम क्या है। साथ ही, ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन ने 2024 के लिए भारत का बेस्ट बैंक किसे नामित किया। खेलें संडे GS क्विज सभी सवालों के जवाब इसी सप्ताह के करेंट अफेयर्स की खबरों में छिपे हैं, जिन्हें ऑप जॉब एजुकेशन सेक्शन पर जाकर देख सकते हैं।