MP Syrup Case: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और बैतूल जिलों में कोल्ड्रिफ कफ सीरप से 24 बच्चों की दुखद मौत का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब पता चला है कि सितंबर में ही एक डॉक्टर को सीरप में डायएथिलीन ग्लाइकाल (DEG) मिलने की आशंका थी, लेकिन उसने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी।
